SP President Akhilesh Yadav ahead of Interim Budget 2019 asked Modi Government on presenting the Budget. Akhilesh Yadav said, India should be ready for lies. During the Budget presented by Piyush Goyal, various opposition party leaders starts reacting on the particular.
अंतरिम बजट 2019 को लेकर विपक्षी पार्टियों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो चुकी है । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि देश हर क्षेत्र में घट गया है ऐसे में बजट लाकर क्या करोगे साथ ही झूठ के लिए लोगों को तैयार रहने की भी बात कही । बता दें कि अखिलेश यादव ने ट्विट कर मोदी सरकार के इरादों पर भी शक जताया है ।
#Budget2019 #Akhileshyadav #Piyushgoyal